Date: 18.03.2023 By: Aajtak Sports

दुनिया के सबसे खतरनाक रेसलर किंग कोंग की कहानी

कौन था किंग कोंग?

रेसलिंग के इतिहास में कई नाम ऐसे हुए हैं, जिन्होंने हर पीढ़ी को अपना फैन बनाया है. भारत के दारा सिंह ऐसे ही एक नाम रहे हैं. 

Photos: Social Media

दारा सिंह के साथ अक्सर एक नाम भी लिया जाता है, वह है किंग कोंग का नाम. किंग कोंग को दुनिया का सबसे खतरनाक रेसलर माना जाता था.

Photos: Social Media

भारतीयों के लिए किंग कोंग का परिचय इतना ही रहा कि दारा सिंह ने उन्हें उठाकर पटक दिया था. लेकिन किंग कोंग की कहानी क्या है, जानिए...

Photos: Social Media

किंग कोंग के नाम से मशहूर इस महान रेसलर का असली नाम Emile Czaja था. ऑस्ट्रेलियाई मूल के इस रेसलर के जीवन का बड़ा हिस्सा भारत में ही गुजरा है. 

Photos: Social Media

1909 में पैदा हुए Emile Czaja ने 1929 से 1970 तक रेसलिंग की. उन्होंने अपने करियर में अधिकतर मैच जापान, सिंगापुर, यूरोप, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेले.

Photos: Social Media

Emile Czaja का रेसलिंग करियर 1937 में भारत में ही शुरू हुआ था, उन्होंने हमीदा पहलवान के साथ एक लड़ाई लड़ी थी जिसे देखने के लिए 2 लाख की भीड़ आई थी.

Photos: Social Media

इस दौरान उन्होंने लगातार कई प्रोफेशनल फाइट लड़ीं और वह साथ ही साथ फिल्मों में भी काम किया करते थे.

Photos: Social Media

Emile Czaja ने भारतीय फिल्म किंग कोंग में काम किया था, इसी के बाद से उनका नाम भी किंग कोंग पड़ गया था. 

Photos: Social Media

किंग कोंग और दारा सिंह के बीच हुए मैच को अक्सर याद किया जाता है, तब 130 किग्रा. के दारा सिंग ने 200 किग्रा के किंग कोंग को उठाकर पटक दिया था.

Photos: Social Media

Emile Czaja जब 60 साल के थे, तब मलेशिया में कार क्रैश के दौरान उनका निधन हो गया था. 16 मई, 1970 को किंग कोंग का निधन हुआ था.

Photos: Social Media