थाइलैंड में खेले जा रहे किंग्स कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत का सामना इराक से हुआ. मुकाबले में भारत को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हार का सामना करना पड़ा.
मुकाबले में भारतीय टीम की हार में मैच रेफरी का भी अहम योगदान रहा. दरअसल इराक ने अपने दोनों गोल पेनल्टी से किए.
इस दौरान इराक की टीम को जो दूसरी पेनल्टी दी गई, वो काफी हैरान करने वाला था.
रेफरी का मानना था कि भारतीय डिफेंडर संदेश झिंगन ने इराकी खिलाड़ी को जबरदस्ती धक्का दिया है. हालांकि रिप्ले में कुछ साफ प्रतीत नहीं हो रहा था.
रेफरी के फैसले से टीम के कोच इगोर स्टिमक भी काफी नाराज दिखे. स्टिमक ने X (ट्विटर) पर लिखा, 'हमारे खिलाड़ियों ने आज रात मैदान पर अपना सबकुछ झोंक दिया और मुझे उन पर बहुत गर्व है.'
स्टिमक कहते हैं, 'किसी ने आज उन्हें जीत से वंचित करने का फैसला किया था, लेकिन वह समय जल्द ही आएगा जब रेफरी भी हमारी टीम को मैच जीतने से नहीं रोक पाएगा.'
भारतीय टीम अब ब्रॉन्ज मेडल मैच में लेबनान का सामना करेगी. लेबनान को दूसरे सेमीफाइनल में थाईलैंड के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.