'रिंकू की बल्लेबाजी देख मेरे रोंगटे खड़े हो गए', नीतीश हुए इमोशनल

By Aaj Tak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग का मैच नंबर 53 पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 8 मई को ईडन गार्डन्स में हुआ.

इस मैच में कोलकाता की जीत की इबारत एक बार फिर रिंकू सिंह ने ल‍िखी. रिंकू सिंह ने 10 गेंदों पर 21 रन बनाए.

कप्तान नीतीश राणा ने भी 38 गेंदों में 51 रन की तेज तर्रार पारी निकली. मैच में पंजाब ने पहले खेलते हुए 179 रन बनाए थे.

मैच के बाद कप्तान  नीतीश राणा भी रिंकू सिंह के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए. उन्होंने रिंकू की बल्लेबाजी की खुलकर तारीफ की.

नीतीश ने रिंकू के बारे में कहा- जब वह खेलने आया तो पूरा क्राउड रिंकू रिंकू कर रहा था, उसने इस साल यही कमाया है.

नीतीश यहीं नहीं रुके और उन्होंने कह दिया कि उसकी बैट‍िंग देखकर रोंगटे खड़े हो गए. पहले लोग रसेल-रसेल करते थे, लेकिन आज (8 मई) लोग रिंकू-रिंकू कर रहे थे. 

रिंकू सिंह इस आईपीएल सीजन में 9 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स के ख‍िलाफ खेले गए मैच के बाद सुर्ख‍ियों में आए थे.

तब रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटन्स के यश दयाल के एक ही ओवर में 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

यूपी के अलीगढ़ शहर से ताल्लुक रखने वाले रिंकू सिंह ने इस आईपीएल के 11 मैचों में 337 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 56.17 और स्ट्राइक रेट 151.12 है.