12 Apr 2024
BCCI, Getty, PTI, Social Media
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) IPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.
KKR ने 11 मई को ही मुंबई इंडियंस (MI) को हराकर प्लेऑफ का टिकट कटाया. जीत के बाद स्टार प्लेयर को बड़ा झटका लगा.
मुंबई के खिलाफ 8 गेंदों में नाबाद 17 रन जड़ने वाले रमनदीप सिंह को BCCI ने सजा दी है. उन पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया है.
रमनदीप को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.20 के तहत लेवल ए का दोषी पाया गया है, जो मैच रेफरी के फैसले से जुड़ा है.
मैच रेफरी का फैसला की आखिर होता है. हालांकि रमनदीप ने क्या गलती की है, BCCI द्वारा वो वजह स्पष्ट नहीं बताई गई है.
मैच में KKR ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए. मुंबई 16 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन ही बना सकी और 18 रन से मैच गंवा दिया.