शाहरुख खान के कप्तान का रोमांटिक अंदाज... पत्नी ने सरेआम लुटाया प्यार
By Aajtak
Instagram/saachi.marwah and IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम अधर में लटकी हुई है
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के मालिकाना वाली केकेआर 12 अंक के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है
टीम को अपना आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 20 मई को अपने ही घर में खेलना है
मगर इससे पहले केकेआर टीम के कप्तान नीतीश राणा अपने रोमांटिक अंदाज के कारण सुर्खियों में हैं
नीतीश की पत्नी साची मारवाह ने सरेआम उनके लिए प्यार लुटाया है, जिसका वीडियो भी शेयर किया
नीतीश बस में बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि बाहर खड़ी साची हाथ से दिल बनाकर उन पर प्यार लुटाती दिखीं
हाल ही में साची से दिल्ली में दो लड़कों ने छेड़छाड़ की थी. इसकी उन्होंने पुलिस में शिकायत भी की थी
ये भी देखें
दुबई से चैम्पियंस ट्रॉफी लेकर घर लौटे कप्तान रोहित... बेटी को सीने से लगाए VIDEO वायरल
पंड्या ने ट्रॉफी जीतकर अनुष्का-रीतिका को लगाया गले, कोहली-रोहित का रिएक्शन VIRAL
एक बार फिर कुलदीप पर लाल-पीले हुए कप्तान रोहित... वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
अनुष्का ने रोहित को गले लगाया, चैम्पियन बनकर कोहली-हिटमैन की वाइफ ने ऐसे मनाया जश्न