07 April 2023
By: Aajtak Sports
KKR vs RCB: इन खिलाड़ियों ने IPL क्रिकेट एक्सचेंज में मचाया धमाल, नामी प्लेयर फ्लॉप
Getty, IPL and Social Media
आजतक एक्सचेंज एक नए तरीके से खिलाड़ियों के प्रदर्शन को उनकी नीलामी की कीमत के आधार पर ट्रैक करता है
Getty, IPL and Social Media
गुरुवार को हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु को 81 रनों के अंतर से शिकस्त दी
Getty, IPL and Social Media
मैच के हीरो शार्दुल ठाकुर रहे, जिन्होंने 29 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली और एक विकेट भी अपने नाम किया
Getty, IPL and Social Media
मगर इस मैच में सुयश शर्मा, रहमनुल्लाह गुरबाज और रिंकू सिंह सबसे ज्यादा फायदा पाने वाले खिलाड़ी बने हैं
Getty, IPL and Social Media
अनुज रावत, शाहबाज अहमद और आंद्रे रसेल इस लिस्ट में सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाले प्लेयर बने हैं
Getty, IPL and Social Media
क्रिकेट एक्सचेंज मैट्रिक्स के मुताबिक, अपनी ज्यादा कीमत के कारण शार्दुल इस फायदे वाली लिस्ट में शामिल नहीं हैं
Getty, IPL and Social Media
आंद्रे रसेल मैच में एक ही बॉल पर बगैर खाता खोले आउट हुए. ऐसे में क्रिकेट एक्सचेंज में उनके स्टॉक पर असर पड़ा
Getty, IPL and Social Media
केकेआर ने लेग स्पिनर सुयश शर्मा को बेस प्राइज 20 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने 30 रन देकर 3 विकेट लिए.
ये भी देखें
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब
टीम इंडिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरा मामला
बुर्ज खलीफा के सामने रोहित से संजना ने पूछा टारगेट, हिटमैन बोले- मेरे सारे ऑप्शन ओपन...