विकेट लेते ही धड़ाम हुआ KKR का यह भौकाली क्रिकेटर

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI

KKR के धाकड़ क्रिकेटर आंद्रे रसेल विकेट लेने के बाद इंजर्ड हो गए. वह SRH के ख‍िलाफ काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे.

आंद्रे रसेल ने जैसे ही SRH के अभ‍िषेक शर्मा (32) के रूप में तीसरा विकेट लिया, वह बुरी तरह लड़खड़ाने लगे.

इसके बाद उन्हें KKR का सपोर्टिंग स्टाफ मैदान के बाहर ले गया. इस दौरान वह बहुत लड़खड़ाकर चल रहे थे.

रसेल पहले भी फिटनेस की समस्या से जूझते रहे हैं. बेहतरीन ख‍िलाड़ी होने के बावजूद यही उनके लिए चिंता की बात रहती है.

IPL के मैच नंबर 19 में KKR और SRH के बीच मुकाबला है. 14 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रूक की इस तूफानी पारी के चलते सनराइजर्स की टीम ने 228 रन बनाए.

बॉलिंग में इंजर्ड होने के बाद आंद्रे रसेल मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए आए. लेकिन यहां फेल रहे. उनके बल्ले से महज 3 रन न‍िकले.