केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन 26 दिसंबर को 70 रनों की शानदार नॉट पारी खेली.
खराब मौसम की वजह से भारत ने पहले दिन 208/8 का स्कोर खड़ा किया. अब खेल की भरपाई के लिए चार दिनों तक 98 ओवर्स का खेल हर दिन होगा.
बहरहाल, केएल राहुल के लिए 'बॉक्सिंग डे' यानी 26 दिसंबर की तारीख हर बार लकी रही है.
उनका टेस्ट डेब्यू इसी तारीख 26 दिसंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में हुआ था.
साल 2021 में केएल राहुल ने सेंचुरियन में इसी तारीख को 123 रनों की शानदार पारी अफ्रीकी टीम के खिलाफ खेली थी.
तकदीर का खेल देखिए केएल राहुल के लिए एक बार फिर से 26 दिसंबर 2023 की तारीख लकी रही.
जहां उन्होंने 70 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को सेंचुरियन में बचाने की कोशिश की. वो अब भी पिच पर टिके हैं.