केएल राहुल ऑस्ट्रेल‍िया दौरे पर फुस्स, ऋतुराज समेत 3 बल्लेबाज फ्लॉप, केवल जुरेल चले

7 NOV 2024

Credit: Getty, AFP

भारत ए और ऑस्ट्रेल‍िया ए के बीच दूसरा अनऑफ‍िश‍ियल टेस्ट आज (7 नवंबर) से मेलबर्न (MCG) में शुरू हुआ. यह 10 नवंबर तक चलेगा. 

इस मुकाबले में भारत ए का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप हो गया और टीम 161 रनों पर ऑलआउट हो गई. 

ऑस्ट्रेल‍िया दौरे पर टीम इंड‍िया में शामिल किए गए केएल राहुल 4 रन बना सके. वहीं र‍िजर्व ओपनर के तौर पर शामिल किए गए अभ‍िमन्यु ईश्वरन 0 पर आउट हुए. 

इसी तरह साई सुदर्शन गोल्डन डक पर आउट हुए. वहीं धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ भी 4 रन बना सके. 

भारत ए टीम की कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ इससे पूर्व भी पहले अनऑफ‍िश‍ियल टेस्ट में 0 और 5 के स्कोर पर चलते बने थे. 

मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे अनऑफ‍िश‍ियल टेस्ट में भारतीय टीम की ओर से केवल ध्रुव जुरेल चले, ज‍िन्होंने 80 रनों की पारी खेली.  

नीतीश कुमार रेड्डी भी इस मुकाबले में महज 16 रन बनाकर बेहद खराब शॉट पर आउट हो गए. 

ऑस्ट्रेल‍िया एक टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज माइकल नेसर रहे, ज‍िन्होंने 4 विकेट हास‍िल किए. 

गौरतलब हैं कि नीतीश, जुरेल, केएल राहुल,  ईश्वरन ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे के लिए टीम में शामिल किए गए हैं. लेकिन उनके इस प्रदर्शन ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की कलई खोलकर रख दी है. 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रव‍िचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद