आईपीएल के आगामी सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है जिसका सबको इंतजार है.
लखनऊ सुपर जायंट्स भी पहली बार खिताब जीतना चाहेगी जिसकी कप्तानी केएल राहुल करने वाले हैं.
केएल राहुल के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड है.
केएल राहुल ने 2018 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदों में पचास रन पूरे कर लिए थे.
फिर साल 2022 के आईपीएल में पैट कमिंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ राहुल की बराबरी की.
पैट कमिंस इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं है और वह भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल रहे हैं.
केएल राहुल की बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शानदार 75 रन बनाए थे.