Aajtak.in
Credit: Getty Images
एशिया कप का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से किया जाना है.
इस टूर्नामेंट की शुरुआत से कुछ महीने पहले भारतीय फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और केएल राहुल एशिया कप से बाहर रह सकते हैं.
एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'अय्यर ने हाल ही में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी पीठ दर्द के लिए एक इंजेक्शन लिया. श्रेयस की पीठ अभी भी उन्हें दर्द दे रही है.'
श्रेयस की मई महीने में बैक सर्जरी हुई थी. तब श्रेयस को एशिया कप के जरिए वापसी करने की उम्मीद थी, लेकिन अब ऐसा होता असंभव दिख रहा है.
केएल राहुल भी एनसीए में रिहैब कर रहे हैं. राहुल के भी एशिया कप से बाहर रहने की संभावना जताई जा रही है.
केएल राहुल को आईपीएल के दौरान चोट लगी थी. फिर राहुल की लंदन में दाएं जांघ की सर्जरी हुई थी.