21 Jan, 2023
By: Aajtak Sports
राहुल-अथिया की शादी में क्या-क्या प्रोग्राम? यहां होंगे 2 रिसेप्शन
Photo: Instagram/KL Rahul and Athiya
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
Photo: Instagram/KL Rahul and Athiya
केएल राहुल अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ सात फेरे लेंगे.
Photo: Instagram/KL Rahul and Athiya
राहुल-अथिया की शादी 23 फरवरी को होगी. जबकि शादी समारोह 21 जनवरी से शुरू हो गए हैं.
Photo: Instagram/KL Rahul and Athiya
तीन दिन तक चलने वाले इस समारोह के तहत कॉकटेल पार्टी, मेहंदी और हल्दी समेत कई प्रोग्राम होंगे.
Photo: Instagram/KL Rahul and Athiya
सबसे पहले 21 जनवरी को प्री-वेडिंग प्रोग्राम्स की कॉकटेल पार्टी के साथ शुरुआत होगी
Photo: Instagram/KL Rahul and Athiya
फिर राहुल-अथिया के प्री-वेडिंग प्रोग्राम्स के तहत 22 जनवरी को मेहंदी और हल्दी की रस्में होंगी
Photo: Instagram/KL Rahul and Athiya
इसके बाद 23 जनवरी को अथिया के पिता सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले पर शादी सम्पन्न होगी
Photo: Instagram/KL Rahul and Athiya
राहुल और अथिया की इस सीक्रेट शादी में बेहद करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को ही बुलाया जाएगा.
Photo: Instagram/KL Rahul and Athiya
सुनील शेट्टी और राहुल की फैमिली वाले शादी के बाद मुंबई और बेंगलुरु में दो बड़े वेडिंग रिसेप्शन देंगे
ये भी देखें
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब