एड‍िलेड टेस्ट में केएल राहुल करेंगे ओपन? रोहित का नाम ल‍िए बिना कह गए ये बात

4 DEC 2024 

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एड‍िलेड में होना है. 

Credit: Getty, AP, BCCI 

यह टेस्ट मैच डे-नाइट होगा ओर पिंक बॉल (गुलाबी गेंद) से खेला जाएगा. 6 द‍िसंबर को टॉस सुबह 9 बजे और मैच 9:30 पर शुरू होगा. 

इस मुकाबले में रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं, वहीं पहले टेस्ट में चोट के कारण बाहर रहे शुभमन गिल का भी खेलना तय है. 

ऐसे में भारतीय टीम का प्लेइंग 11 कॉम्ब‍िनेशन क्या होगा? यह देखने वाली बात होगी. 

पर्थ टेस्ट की दोनों पार‍ियों में 26 और 77 रन बनाने वाले केएल राहुल क्या ओपन एड‍िलेड में भी ओपन‍िंग करेंगे, यह भी सवाल बना हुआ है. 

खुद केएल राहुल ने अपनी बैट‍िंग पोजीशन के बारे में मजाक‍िया अंदाज में मीडिया को जानकारी दी. 

केएल राहुल ने कहा- मुझे मालूम है कि मैं एड‍िलेड में किस नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा, लेकिन इस बात की जानकारी आज नहीं दे सकता हूं. 

राहुल ने कहा कि इस बारे में जानकारी कप्तान (रोहित शर्मा) देंगे. जब वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में आएंगे. 

वहीं केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि शुरुआती 20 से 25 ओवर्स में गेंद बहुत ज्यादा मूव कर रही है, ऐसे में रुककर खेलने की जरूरत है.

देखें वीडियो

भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडिक्कल.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता) 6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी