5 Nov 2024
Getty, AFP, AP, PTI, Instagram
बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के लिए आज (5 नवंबर) खास दिन है. उनका बर्थडे है और वो 32 साल की हो गई हैं.
अथिया के पति और भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर स्पेशल तस्वीरें शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है.
राहुल ने तस्वीरों के साथ दिल वाली और प्यार लुटाने वाली इमोजी भी शेयर कीं. साथ ही कैप्शन में लिखा- माय क्रेजी बर्थडे बेबी.
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी पिछले साल यानी 23 जनवरी 2023 को हुई थी. यह शादी अथिया के पिता सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस में हुई थी.
अथिया को कई बार स्टेडियम में देखा गया है. वो अपने पति केएल राहुल के चीयर करने पहुंचती हैं. IPL के दौरान भी उनकी कई तस्वीरें सामने आई हैं.
राहुल को IPL टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रिलीज कर दिया है. अब वो मेगा ऑक्शन में उतरेंगे. इससे पहले राहुल ही लखनऊ टीम के कप्तान थे.
केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में चुना गया है. यहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच 22 नवंबर से होगा.