8 NOV 2024
Credit: Getty/Cricket Australia
भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है.
इस मुकाबले में केएल राहुल भी भारत-ए टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वो दोनों इनिंग्स में फ्लॉप रहे.
केएल राहुल ने पहली पारी में महज 4 रन बनाए. वहीं दूसरी इनिंग्स में उनके बल्ले से 10 रन निकले.
दूसरी इनिंग्स में तो राहुल अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए. स्पिनर कोरी रोचिचियोली ने राहुल को बोल्ड किया.
कमेंटेटर्स को भी ये समझ नहीं आया कि राहुल गेंद को छोड़ना चाहते थे या उसपर डिफेंसिव शॉट खेलना चाहते थे.
इस मुकाबले में भारतीय टीम की हालत खस्ता है.भारत-ए ने दूसरे दिन (8 नवंबर) स्टम्प तक अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट पर 73 रन बना लिए.
भारत-ए टीम सिर्फ 11 रनों से आगे है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया-ए ने अपनी पहली पारी में 223 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया-ए को पहली पारी के आधार पर 62 रनों की लीड मिली. भारत-ए ने पहली पारी में 161 रन बनाए थे.
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्ततानी में भारत-ए को पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया-ए के हाथों सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.