12 Nov 2024
Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन नहीं किया.
राहुल अब IPL मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे. यह नीलामी 24 और 25 नवंबर को होगी. इसी बीच राहुल ने एक बड़ा बयान देते हुए बताया है कि क्यों लखनऊ टीम को छोड़ा है.
दरअसल, 2022 से राहुल ही लखनऊ टीम की कप्तानी संभाल रहे थे. मगर 2023 सीजन में एक मैच हारने के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका की मैदान में राहुल से तीखी बहस हुई थी.
इसके बाद से ही कयास थे कि राहुल टीम का साथ छोड़ देंगे. हुआ भी कुछ ऐसा ही. ऐसे में फैन्स मान रहे हैं कि उसी झगड़े के कारण राहुल ने टीम को छोड़ा है.
जबकि राहुल ने इसे अफवाह करार दिया. उन्होंने स्टारस्पोर्ट्स से कहा- मैं नई और फ्रेश शुरुआत करना चाहता था. मैं कुछ ऑप्शन तलाशना चाह रहा हूं.
'जहां पर मैं जाकर आजादी से खेल सकूं और टीम का माहौल भी थोड़ा हल्का हो. कभी-कभी आपको बस आगे बढ़ना होता है और खुद के लिए कुछ अच्छा करना होता है.'
बता दें कि राहुल एक इंटरव्यू में घरेलू टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. ऐसे में संभावना है कि वो विराट कोहली की RCB टीम से खेलते दिख सकते हैं.