टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की हाल ही में लंदन में सर्जरी हुई है.
Credit: BCCIकेएल राहुल को आईपीएल के एक मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी, जिसके चलते वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से बाहर हो चुके हैं.
राहुल का पिछले कुछ समय से फॉर्म कुछ खास खास नहीं रहा है. इसके चलते वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो चुके हैं.
अब सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग को लेकर केएल राहुल ने अपनी निराशा प्रकट की है.
राहुल ने एक पॉडकास्ट में बताया, 'यह कुछ ऐसा है जो कभी-कभी मुझे और दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रभावित करता है. वो ये नहीं देखते हैं कि खिलाड़ी किस दौर से गुजर रहा है.'
राहुल ने आगे कहा, 'कोई क्रिकेटर जानबूझकर खराब प्रदर्शन करता है. हर कोई कड़ी मेहनत करता है, लेकिन कभी-कभी रिजल्ट योजना के मुताबिक नहीं होते हैं.'
केएल राहुल की अनुपस्थिति में क्रुणाल पंड्या आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं.