वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार (19 अक्टूबर) को भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में मुकाबला खेला गया.
मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश टीम ने दमदार शुरुआत की और 14 ओवर में 90 रन बनाए.
टीम ने पहला विकेट 93 रनों पर गंवाया. इसके बाद 137 के स्कोर तक आते-आते कुल 4 विकेट गंवा दिए थे.
इसी दौरान भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल का हैरतअंगेज कैच भी देखने को मिला, जो उन्होंने 25वें ओवर में लिया.
मोहम्मद सिराज के ओवर की पहली बॉल बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज के बैट पर लगकर लेग साइड में पीछे की ओर गई थी.
इस पर केएल राहुल ने चीते की तरह बॉल पर झपटा मारा और एक हाथ से शानदार कैच लपककर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया.
केएल राहुल के इस कैच का वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे, जिस पर फैन्स ने जमकर तारीफ भी की.