'स्वागत नहीं करोगे हमारा', ऋषभ पंत और केएल राहुल के बीच छिड़ा कमेंट वॉर!

'स्वागत नहीं करोगे हमारा', ऋषभ पंत और केएल राहुल के बीच छिड़ा कमेंट वॉर!

Aajtak.in

15 June 2023

Credit: Instagram

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने हाल ही में जांघ की सर्जरी कराई है और धीर-धीरे रिकवर हो रहे हैं.

राहुल रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) पहुंच गए हैं, जहां से एक वीडियो भी शेयर किया

राहुल ने एक्सरसाइज करते हुए वीडियो शेयर किया. इस पोस्ट पर स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी कमेंट किया.

बता दें कि ऋषभ पंत भी कार एक्सीडेंट और कुछ सर्जरी के बाद कुछ समय से NCA में रिहैब के लिए मौजूद हैं.

ऐसे में पंत ने राहुल की पोस्ट पर लिखा, 'वेलकम ब्रदर.'  फिर दोनों के बीच मजाक में कमेंट वॉर शुरू हो गया.

पंत के कमेंट पर राहुल ने सलमान खान के अंदाज में उनकी फिल्म का डॉयलॉग लिखा- स्वागत नहीं करोगे हमारा.

इस पर पंत ने भी करारा जवाब देते हुए लिखा- करना तो आपको चाहिए क्योंकि लोकल बेंगलुरु बॉय तो आप ही हो.

बता दें कि पंत भी तेजी से रिकवर कर रहे हैं. उन्होंने बगैर सहारे के सीढ़ियां चढ़ते हुए वीडियो शेयर किया है.