क्रिकेटर केएल राहुल ने 23 जनवरी को अथिया शेट्टी के साथ फेरे लिए थे.
PIC: Instagramअब केएल राहुल ने अपनी शादी से जुड़ी स्पेशल तस्वीरें शेयर की हैं.
शेयर की गई एक फोटो में केएल अथिया के साथ कमरतोड़ डांस कर रहे हैं.
एक तस्वीर में राहुल अथिया को अपनी बाहों में भरकर डांस करते दिख रहे हैं.
केएल राहुल ने इससे पहले हल्दी सेरेमेनी की भी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं.
केएल-अथिया की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला फॉर्महाउस पर हुई थी.
केएल राहुल अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए मैदान पर उतरेंगे.