नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत हुई.
भारत ने नागपुर टेस्ट पारी और 132 रनों से जीता और ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से धराशायी हुआ.
पहले मैच में टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल कोई कमाल नहीं कर पाए.
केएल राहुल नागपुर टेस्ट में सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हुए और बड़ी पारी नहीं खेल पाए.
केएल राहुल को लेकर पहले भी सवाल खड़े हो रहे थे और उनकी जगह शुभमन गिल को मौका दिए जाने की बात थी.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि केएल राहुल को एक और मौका मिलना चाहिए.
सुनील गावस्कर ने कहा कि दिल्ली टेस्ट के बाद आप अन्य ऑप्शन पर विचार कर सकते हैं.