भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है.
बुधवार (27 दिसंबर) के मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम 245 रनों पर ऑलआउट हुई. केएल राहुल ने शानदार शतक जमाया.
इस शतक के साथ ही केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका में जाकर इतिहास रच दिया है. खासकर सेंचुरियन के मैदान पर.
बता दें कि केएल राहुल का बतौर विकेटकीपर यह करियर का पहला टेस्ट मैच है और इसमें उन्होंने शतक लगाकर धूम मचा दी.
इसके साथ ही राहुल ने एक धांसू रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो सेंचुरियन में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले विदेशी प्लेयर बन गए हैं.
राहुल ने सेंचुरियन टेस्ट मैच में 137 गेंदों पर 101 रनों की दमदार पारी खेली. इस दौरान 4 छक्के और 14 शानदार चौके जमाए.
साथ ही राहुल सेंचुरियन में सबसे ज्यादा 2 शतक लगाने वाले भी पहले विदेशी प्लेयर बन गए हैं. इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2021 में शतक जमाया था.