भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है.
यहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उसकी पारी लड़खड़ा गई.
टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में कमाल का कैच पकड़ा और हर किसी को हैरान कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा इस मैच में जबरदस्त बैटिंग कर रहे थे और 81 रन के स्कोर पर थे.
रवींद्र जडेजा की बॉल पर रिवर्स स्वीप करने गए ख्वाजा का कैच केएल राहुल ने पकड़ा, वह हवा में थे और एक हाथ से ही कैच पकड़ लिया.
केएल राहुल के इस कमाल के कैच पर हर कोई हैरान रह गया और सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुई.
बता दें कि केएल राहुल शादी करके टीम में लौट रहे हैं, वह अभी खराब फॉर्म से भी जूझ रहे हैं.