बर्थडे पर केएल राहुल को मिला ससुर का आशीर्वाद, पत्नी अथिया का उमड़ा प्यार...

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ Social Media

केएल राहुल 31 साल के हो गए हैं. केएल के जन्मदिन के मौके पर ससुर सुनील शेट्टी ने एक इंस्टा पोस्ट में उन्हें बधाई दी है.

सुनील शेट्टी ने लिखा- हैप्पी बर्थडे बाबा... हम भाग्यशाली हैं कि आप हमारी जिंदगी में आए हैं.

केएल राहुल ने भी रिप्लाई में हार्ट इमोजी शेयर की. वहीं अथ‍िया शेट्टी ने भी कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी पोस्ट की. 

केएल राहुल और अथ‍िया शेट्टी की शादी इस साल की शुरुआत में जनवरी में हुई थी.

केएल राहुल इस समय आईपीएल में व्यस्त हैं. वह लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान हैं.

राहुल ने इस आईपीएल के पांच मैचों में 155 रन बनाए हैं. वहीं उनकी टीम प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है.