Date: 22.02.2023
By: Aajtak Sports

बल्ले की फैक्ट्री पहुंचे केएल राहुल

केएल राहुल... 

टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल इन दिनों फैन्स और एक्सपर्ट्स के निशाने पर हैं. 

Photos: Instagram

टी-20, वनडे या टेस्ट मैच हर फॉर्मेट में केएल राहुल की फॉर्म काफी खराब चल रही है. 

Photos: Instagram

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी केएल राहुल फ्लॉप रहे हैं, इस बीच वह बल्ला खरीदने पहुंचे हैं. 

Photos: Instagram

दिल्ली टेस्ट के बाद मिले ब्रेक के बीच केएल राहुल SG की फैक्ट्री पहुंचे, जहां उन्होंने कई बल्ले देखे.

Photos: Instagram

केएल राहुल SG का बल्ला ही इस्तेमाल करते हैं, यहां उन्होंने SG फैक्ट्री के मालिक पारस आनंद से मुलाकात की. 

Photos: Instagram

फैन्स ने केएल राहुल की तस्वीरों पर कमेंट किया और लिखा कि भाई, अपने बैट में फॉर्म भी डलवा लेना. 

Video: Instagram

बता दें कि दिल्ली टेस्ट 3 दिन में खत्म हो गया था, अब भारत का तीसरा मैच 1 मार्च से शुरू होगा.