टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध रहे हैं.
केएल राहुल की शादी बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी से हो रही है.
केएल राहुल को लेकर कई किस्से सामने आते हैं, इनमें से एक उनके नाम को लेकर है.
राहुल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां ने उनके नाम को लेकर झूठ कहा था.
केएल राहुल के मुताबिक, उनकी मां हमेशा कहती थी कि उनका नाम शाहरुख खान के कैरेक्टर की वजह से रखा गया है.
लेकिन राहुल को बाद में पता लगा कि राहुल नाम का कैरेक्टर उनके पैदा होने के बाद ही आया.
केएल राहुल के पिता सुनील गावस्कर के बेटे के नाम पर उनका नाम रखना चाहते थे, लेकिन उन्होंने रेडियो पर रोहन की बजाय राहुल सुन लिया था.