'ये मैंने क्या कर दिया', जीत के बाद भी खुश नहीं केएल राहुल, VIDEO

9 OCT 2023

Credit: Getty/ICC

भारतीय टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान का शानदार आगाज करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी.

चेन्नई में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो केएल राहुल और विराट कोहली रहे.

केएल राहुल ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली. वहीं किंग कोहली 85 रनों का अमूल्य योगदान दिया.

वैसे राहुल के पास शतक बनाने का मौका था, लेकिन एक सिक्स ने उन्हें वर्ल्ड कप में शतक बनाने से वंचित कर दिया.

राहुल ने 42वें ओवर में पैट कमिंस की दूसरी गेंद पर चौका लगाने की कोशिश की, लेकिन शॉट की टाइमिंग काफी शानदार रही और गेंद छक्के के लिए चली गई.

राहुल इस विनिंग शॉट को मारने के बाद काफी निराश दिखे. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

शतक से चूकने के बारे में कहा, 'मैं आखिरी पलों में सोच रहा था कि मैं कैसे 100 रन तक पहुंच सकता हूं. मैंने सोचा कि अगर एक चौका और एक छक्का लगाया जाए तो यह संभव हो सकता है.'

राहुल कहते हैं, 'मैंने चौका लगाने की कोशिश की थी, लेकिन गेंद का बल्ले से संपर्क ज्यादा अच्छे से हो गया. मुझे इसका कोई मलाल नहीं, मैं कभी और शतक लगा लूंगा.'