KL राहुल ने फादर्स डे पर ससुर जी को किया विश, अथिया ने दिया ये रिएक्शन
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ Social Media
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इंजरी के चलते फिलहाल क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं.
अब केएल राहुल ने 18 जून को फादर्स डे के मौके पर इंस्टाग्राम पर दो थ्रोबैक फोटोज शेयर कीं. पहली फोटो में वह अपने पिता के साथ दिखाई दे रहे हैं.
वहीं दूसरी फोटो वह अपने ससुर सुनील शेट्टी के साथ दिख रहे हैं. राहुल ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'मेरे जीवन के दो सबसे महत्वपूर्ण पुरुषों के प्यार, ज्ञान, शक्ति और मार्गदर्शन के लिए आभारी हूं.'
केएल राहुल के इस पोस्ट पर सुनील शेट्टी ने लिखा कि आपके जैसा पुत्र पाकर धन्य हूं. वहीं अथिया शेट्टी ने रेड हार्ट वाली इमोजी पोस्ट की.
केएल राहुल ने इस साल 23 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ फेरे लिए थे.
केएल राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान इंजरी हो गई थी. इसके बाद लंदन में उनके जांघ का ऑपरेशन हुआ था.
केएल राहुल फिलहाल बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं. उनके एशिया कप के लिए फिट होने की संभावना है.