'बापू... मैं तुम्हारे साथ', अक्षर पटेल के कप्तान बनने पर केएल राहुल का र‍िएक्शन VIRAL

15 MAR 2025 

क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ में से एक आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. 

Credit: AP, PTI, Getty,IPL

दिल्ली कैपिटल्स ने IPL की शुरुआत से पहले अक्षर पटेल को आधिकारिक रूप से अपना नया कप्तान घोषित किया है. 

केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस के साथ पटेल को इस पद के लिए एक प्रमुख उम्मीदवार माना जा रहा था. 

पर टीम मैनेजमेंट ने हाल ही में स्क्वॉड में शामिल हुए राहुल को पछाड़कर दिल्ली का नया कप्तान अक्षर को घोष‍ित किया. 

अक्षर पटेल पिछले नवंबर में मेगा नीलामी से पहले 16.50 करोड़ रुपये में दिल्ली स्थित फ्रेंचाइजी के लिए एक महत्वपूर्ण रिटेंशन थे. 

दिल्ली के लिए अपने 82 मैचों में, उन्होंने 967 रन बनाए हैं और 62 विकेट लिए हैं.

अब अक्षर पटेल की नियुक्ति की घोषणा के बाद, केएल राहुल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टार ऑलराउंडर को शुभकामनाएं दीं. 

राहुल ने इंस्टाग्राम पर लिखा-बधाई हो बापू, इस जर्नी में आपको शुभकामनाएं और मैं हमेशा आपके साथ हूं.