ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही है.
नागपुर के बाद दिल्ली टेस्ट में भी भारतीय स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला और कंगारू फेल हुए.
Photos: Gettyदिल्ली टेस्ट के बाद आखिरी दो मैच के लिए टीम का ऐलान हुआ, जिसमें केएल राहुल से उप-कप्तानी छीनी गई.
खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल पर टीम इंडिया में बने रहने का दबाव है, अभी उनसे उप-कप्तानी छीनी गई है.
केएल राहुल की जगह अगला उप-कप्तान कौन होगा, इसपर कप्तान रोहित शर्मा ही फैसला लेंगे.
मौजूदा फॉर्म को देखें तो रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
पूर्व में चेतेश्वर पुजारा भी उप-कप्तानी का जिम्मा संभाल चुके हैं. ऐसे में रोहित इन तीनों में से ही किसी को अपना डिप्टी बना सकते हैं.