केएल राहुल के ससुर का उमड़ा इस टीम के ल‍िए प्यार, कह दी ये बड़ी बात

7 NOV 2023

Credit: ICC, Instagram 

अफगान‍िस्तान क्रिकेट टीम का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन जोरदार रहा है. 

इस टीम ने वर्ल्ड कप के इत‍िहास में अब तक का सबसे शानदार प्रयास किया है. 

अफगान‍िस्तान टीम को भारतीय फैन्स भी जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. इरफान पठान का प्यार तो इस टीम के साथ कई बार सामने आ चुका है. 

जब-जब हाल में अफगानी टीम मैच जीती, तब-तब इरफान पठान ने जमकर ठुमके लगाए. 

इसी बीच अफगानी क्रिकेटर नवीन उल हक ने बॉलीवुड अभ‍िनेता सुनील शेट्टी के साथ मुलाकात की. 

नवीन ने फोटो शेयर करते हुए ल‍िखा- आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई अन्ना. 

जवाब में सुनील शेट्टी ने कमेंट सेक्शन में लिखा- मुझे भी खुशी है, आप लोगों को देख काफी खुश हूं. भगवान का आशीर्वाद... सेमीफाइनल के लिए शुभकामनाएं. 

सुनील शेट्टी भारतीय क्रिकेटर सुनील शेट्टी के ससुर हैं. वैसे सुनील खुद एक इंटरव्यू में मान चुके हैं विराट कोहली उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं.