Aajtak.in/Sports
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल अपनी फिटनेस को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर अपडेट दे रहे हैं.
लोकेश राहुल ने अब अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो विकेटकीपिंग करते हुए भी दिखाई दिए.
केएल राहुल के इस वीडियो पर सूर्यकुमार यादव का भी रिएक्शन आया, सूर्या ने लिखा कि ये बात...वहीं राहुल के फैन्स भी उनका यह वीडियो देख खुश हुए.
हालांकि, कुछ यूजर्स ने केएल राहुल को ट्रोल भी करने की कोशिश की. इनमें से एक यूजर ने लिखा कि कृप्या करके वापस मत आइएगा.
वर्तमान में टीम कॉम्बिनेशन देखा जाए तो केएल राहुल की जगह मुश्किल दिख रही है. वो विकेटकीपर ईशान किशन और संजू सैमसन से कंपटीशन करते दिखाई दे रहे हैं.
ईशान किशन ने विंडीज के खिलाफ तीन मैचों में 184 रन जड़े. वहीं संजू सैमसन ने भी तरौबा में आखिरी मैच में 51 रन जड़कर मजबूती दिखाई.
केएल राहुल 54 वनडे मैचों में 45.13 के एवरेज से 1986 रन बनाए हैं. इनमें से 18 मैचों में बतौर स्पेशलिस्ट विकेटकीपर खेले हैं. कुल 23 विकेट के पीछे शिकार उनके नाम हैं.
अब वीडियो शेयर कर वह यह जाहिर करना चाह रहे हैं कि जरूरत पड़ने पर वो कीपिंग कर सकते हैं.
हालांकि, कई ऐसी रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमें ये कहा गया है कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं.
पर इसे लेकर BCCI की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है. ऐसे में इन दोनों के खेलने पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है.
राहुल ने टीम इंडिया के लिए 27 टेस्ट में 2642, 54 ODI में 1986 और 72 टी20 में में 2265 रन बनाए हैं.
केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान आईपीएल 2023 में संभाली थी.
वह RCB के खिलाफ 1 मई को हुए मैच में इंजर्ड हो गए. हालांकि, बाद में वह बल्लेबाजी करने आए.
इसके बाद केएल राहुल को टीम से बाहर होना पड़ा, उनकी जगह क्रुणाल पंड्या ने टीम की कमान संभाली.
केएल राहुल चोटिल होने की वजह से WTC फाइनल से भी भी बाहर हो गए. उनकी जगह ईशान किशन को शामिल किया गया था.
केएल राहुल की लंदन में सर्जरी हुई थी, जहां वह बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आए थे.