वर्ल्ड कप से पहले दो भारतीय दिग्गजों की दहाड़, पंत ने शेयर की वीडियो

वर्ल्ड कप से पहले दो भारतीय दिग्गजों की दहाड़, पंत ने शेयर की वीडियो

Aajtak.in

14 अगस्त 2023

Credit: BCCI/Getty

इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले ही दो चोटिल भारतीय खिलाड़ियों ने बल्ला थाम लिया है.

वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. उससे पहले चोटिल श्रेयस अय्यर और केएल राहुल प्रैक्टिस मैच खेलते दिखे.

राहुल और श्रेयस ने एक प्रैक्टिस मैच भी खेला, जिसका वीडियो ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया

इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए ऋषभ पंत ने लिखा- लंबे समय बाद लाइव मैच देखकर अच्छा लगा.

12 सेकंड के इस वीडियो में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर प्रैक्टिस मैच में बैटिंग करते नजर आ रहे हैं.

इन दोनों की एशिया कप से वापसी हो सकती है. यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा.

श्रेयस ने हाल ही में पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराई थी. जबकि राहुल ने लंदन में जांघ की सर्जरी कराई थी.

ऋषभ पंत का पिछले साल कार एक्सीडेंट हुआ था. उनका इस साल क्रिकेट मैदान पर लौटना नामुमकिन सा है.