ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में जारी टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने सेंचुरी जड़ी.
इस सीरीज़ में सेंचुरी जड़ने वाले शुभमन गिल दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं.
Photos: Twitter/BCCIशुभमन गिल के सेंचुरी जड़ने के बाद केएल राहुल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया.
केएल राहुल बुरी फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन्हें टीम से बाहर किया गया, गिल उनकी जगह आए हैं.
गिल की सेंचुरी के बाद लोगों ने लिखा कि अब तो केएल राहुल की छुट्टी पक्की हो गई है.
कुछ लोगों ने मीम बनाया कि केएल राहुल अब गाना गा रहे होंगे कि अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना.
ट्विटर पर अलग-अलग तरह के मीम्स, वीडियो भी वायरल हुए जिसमें केएल राहुल को ट्रोल किया गया.
बता दें कि केएल राहुल को इस सीरीज के पहले दो टेस्ट में मौका मिला था, जिसमें वह फ्लॉप साबित हुए थे.