टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल लगातार फैन्स और एक्सपर्ट्स के निशाने पर हैं
केएल राहुल की बल्लेबाजी फॉर्म खराब चल रही है, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी वह बुरी तरह फेल हुए हैं.
केएल राहुल को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार बयानबाजी कर रहे हैं, उनपर कई मीम्स भी बन रहे हैं.
इस बीच एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हुआ है, जो कॉमेडियन सतीश रे का है.
सतीश रे के कैरेक्टर एल्फा पांडे का केएल राहुल को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
इसमें वह कहते हैं कि किसी को पता नहीं है केएल राहुल टीम में है, उसको ओपनिंग का मतलब नहीं पता है.
यह वीडियो टी-20 वर्ल्डकप, एशिया कप के दौरान ट्रेंड में आया था. अब जब केएल राहुल पर इतनी चर्चा हो रही है तब यह फिर वायरल हुआ है.