भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का यह पहला मुकाबला मंगलवार से सेंचुरियन में खेला जा रहा है.
भारतीय टीम कभी भी साउथ अफ्रीका में द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका है.
मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 208 रन बना लिए.
मगर इस दौरान एक छोर पर केएल राहुल डटे रहे और उन्होंने दिन का खेल खत्म होने तक 70 रनों की दमदार नाबाद पारी खेली.
राहुल पहली बार टेस्ट में बतौर विकेटकीपर खेल रहे हैं. मगर इसी मुकाबले के दौरान केएल राहुल की अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को जानसेन से भिड़ंत हो गई.
दरअसल, पहले दिन टी-ब्रेक से पहले जानसेन की तेज बॉल को राहुल ने डिफेंड किया. इसके बाद अफ्रीकी गेंदबाज को राहुल से कुछ कहते देखा गया.
जानसेन के राहुल से भिड़ने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में राहुल स्लेजिंग के बाद जानसेन से बात करते दिख रहे हैं.