27 AUG 2024
Credit: AP, Getty, IPL, BCCI
केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका से मुलाकात की, ऐसे में चर्चा है कि वह आईपीएल में रिटेंशन चाहते हैं.
संजीव गोयनका से केएल राहुल की यह मुलाकात 26 अगस्त को कोलकाता में जजेस कोर्ट रोड, अलीपुर में हुई. यहीं गोयनका का दफ्तर है.
मीडिया रिपोर्टों में ऐसा दावा किया गया है राहुल ने LSG से IPL में खेलने की बात कही है. हालांकि संजीव गोयनका ने उनको कोई ऐसा आश्वासन नहीं दिया है.
केएल राहुल अब टी20 में टीम इंडिया के मेंबर नहीं है. राहुल ने आईपीएल के दो सीजन में अपनी कप्तानी में टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया.
हालांकि इसमें उनका योगदान कम, गौतम गंभीर की मेंटरशिप को ज्यादा बड़ी वजह बताया गया था. क्योंकि 2024 में बिना गंभीर के टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर थी.
दरअसल, क्रिकबज की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि केएल राहुल आईपीएल के अगले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भी खेल सकते हैं. हालांकि यह दावा अपुष्ट है.
इसी बीच BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने अब तक आधिकारिक तौर पर रिटेंशन पॉलिसी को लेकर कुछ भी साफ नहीं किया है.
राहुल की मालिक संजीव गोएनका संग मुलाकात के बीच इस बात की खबरें भी सामने आ रही है कि फ्रेंचाइजी जहीर खान को टीम का मेंटर बनाना चाहती है.
जहीर खान को लेकर जल्द ही ऐलान हो सकता है, ऐसे में वह टीम के हेड कोच जस्टिन लेंगर के साथ मिलकर काम करेंगे.
वहीं राहुल लखनऊ की टीम संग तीन सीजन बतौर कप्तान खेले हैं. वह हाल में श्रीलंका के खिलाफ वनडे खेलने गई टीम में भी शामिल थे.
अब केएल राहुल जल्द ही बेंगलरु में दलीप ट्रॉफी में टीम ए में खेलते हुए दिखेंगे. इस टीम की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं.