'कोहली से कई बार', IPL फाइनल पर छलका केएल राहुल का दर्द, बोले- काश उस द‍िन...

13 NOV 2024

Credit: PTI, IPL, BCCI 

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का IPL 2016 के फाइनल को लेकर दर्द छलका है. 

एक इंटरव्यू के दौरान केएल राहुल ने कहा कि उनकी इस फाइनल को लेकर विराट कोहली से कई बार बात हुई. 

राहुल ने कहा- विराट कोहली और मैंने 2016 आईपीएल फाइनल के बारे में कई बार चर्चा की है. हमेशा यह याद रहता है कि अगर हममें से कोई थोड़ा और खेलता और वह मैच जीतता, तो यह बहुत अलग होता. 

यह एक परीकथा जैसी होती, सबसे नीचे रहना और फिर सात गेम जीतकर क्वाल‍िफाई करना और फाइनल में जाना और चिन्नास्वामी में अपने घरेलू मैदान पर फाइनल जीतना, इससे बेहतर कहानी या बेहतर अंत नहीं हो सकता था. 

ध्यान रहे आईपीएल की शुरुआत से ही कोहली RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के साथ हैं. RCB आज तक IPL का ख‍िताब नहीं जीत सकी है. 

IPL का 2016 सीजन कोहली के लिए ऐत‍िहास‍िक था, उन्होंने तब रिकॉर्ड 973 रन बनाए थे. 

RCB ने तब फाइनल के लिए क्वाल‍िफाई किया था, जहां उनका च‍िन्नास्वामी स्टेडियम में सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से था. 

SRH ने पहले खेलते हुए 208/7 का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया था. कप्तान वॉर्नर ने तब 69 रनों की सर्वाध‍िक पारी खेली थी. 

जवाब में खेलने उतरी बेंगलुरु की टीम ने 10.3 ओवर्स में 114 रन जोड़ लिए, तब इसी स्कोर पर ओपनर क्रिस गेल (76) आउट हुए. फ‍िर RCB के 140 के स्कोर पर कोहली (54) भी आउट हो गए. 

लेकिन इन दोनों ख‍िलाड़‍ियों के आउट होने के बाद RCB की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और 8 रनों से मैच में हार का सामना करना पड़ा. 

वहीं केएल राहुल उस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे और 9 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए थे.