29 Jan 2025
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के घर जल्द किलकारियां गूंजने वाली हैं. राहुल जल्द ही पिता बनने वाले हैं.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर अपने फोटोज शेयर किए और बेबी बम्प फ्लॉन्ट किया.
इन ताजा तस्वीरों में अथिया शेट्टी ब्लैक टर्टल नेक स्वेटर को फुल लेंथ आइवरी स्कर्ट के साथ पहनी दिख रही हैं.
अथिया की पोस्ट पर उनके पिता और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने भी कमेंट किया. उन्होंने दिल वाली इमोजी के साथ प्यार लुटाया.
केएल राहुल और अथिया ने हाल ही में साथ में वक्त बिताया है. मगर अब यह स्टार बल्लेबाज रणजी मैच खेलने के लिए तैयार है.
वीडियो...
राहुल रणजी ट्रॉफी में बेंगलुरु टीम के लिए मैच खेलेंगे. उनका मुकाबला 30 जनवरी से हरियाणा के खिलाफ होगा. यह रणजी के आखिरी लीग मुकाबले हैं.
केएल राहुल 2020 के बाद पहला रणजी मैच खेलेंगे. कर्नाटक के कोच येरे गौड़ ने कहा कि वह हरियाणा के खिलाफ तीसरे नंबर पर उतरेंगे.