शिखर धवन ने अपने दाएं कंधे पर टैटू गुदवाया है. साथ ही उन्होंने अपने बाएं हाथ के बाइसेप्स के नीचे भी एक टैटू बनवा रखा है.
स्टार क्रिकेटर केएल राहुल के भी दोनों ही हाथों पर खूबसूरत टैटू बनवा रखे हैं.
विस्फोटक बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने अपने दोनों कंधों पर टैटू की जबरदस्त कारीगरी करवा रखी है.
यही नहीं उन्होंने अपनी पीठ पर भी टैटू गुदवा रखा है.
भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या टैटू फ्रीक हैं, उन्होंने अपने शरीर में कई जगहों पर कारीगरी करवा रखी है.
आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी अपने हाथों पर टैटू करवा रखे हैं.
पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन को भी टैटू काफी पसंद है. यही वजह है कि उन्होंने अपने हाथों में सुंदर कलाकृतियां बनवा रखी हैं.
पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन काफी स्टाइलिश खिलाड़ी माने जाते हैं. उन्होंने अपने दाए कंधे पर टैटू बनवा रखा है.