डेल स्टेन की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में होती थी.
उन्होंने वर्ष 2021 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था.
स्टेन का परिवार बहुत गरीब था और उनके पिता तांबे की खादान में मजदूरी करते थे.
बचपन में घर चलाने के लिए उन्हें भी नदी में मछली पकड़ने का काम करना पड़ता था.
डेल स्टेन ने अपने देश के लिए 2007, 2011, 2015 के वनडे वर्ल्डकप खेले.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपने करियर के शुरुआती दिनों में उनके पास जूते खरीदने के पैसे तक नहीं थे.
परिस्थितियों की वजह से उन्हें जूते उधार मांगकर पहला मैच खेलना पड़ा था.
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 17 दिसंबर 2004 को टेस्ट डेब्यू किया था.
इसके बाद डेल स्टेन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों को डराते रहे.