04 मई 2023
By: Aajtak Sports
'ठंड रख...', कोहली-गंभीर के झगड़े पर युवराज सिंह ने यूं लिए मजे
Getty, IPL, Social Media
IPL में 1 मई को हुए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हराया था.
Getty, IPL, Social Media
यह मैच अपने रोमांच से ज्यादा विराट कोहली और गौतम गंभीर के झगड़े के कारण हमेशा याद रखा जाएगा.
Getty, IPL, Social Media
मैच में कोहली की अफगानिस्तानी गेंदबाज नवीन उल हक से बहस हुई. इसके बाद झगड़ा गंभीर तक जा पहुंचा
Getty, IPL, Social Media
कोहली और गंभीर के इस झगड़े को लेकर कई दिग्गजों ने आलोचना की और इसे क्रिकेट के लिए गलत बताया.
Getty, IPL, Social Media
मगर अब इस झगड़े में सिक्सर किंग युवराज सिंह ने भी एंट्री कर ली और दोनों ही दिग्गजों के मजे ले लिए हैं
Getty, IPL, Social Media
युवराज सिंह ने एक ट्वीट किया, जिसमें कोहली और गंभीर को भी टैग करते हुए हैशटैग के साथ लिखा- ठंड रख.
Getty, IPL, Social Media
युवी ने एक कोल्डड्रिंग के ब्रांड का नाम लेते हुए उससे कहा- इन्हें कोहली और गंभीर को साइन कर लेना चाहिए
Getty, IPL, Social Media
बता दें कि युवराज ने अपने करियर में गौतम गंभीर और विराट कोहली दोनों के साथ ही क्रिकेट खेली है.
ये भी देखें
बूम-बूम आफरीदी को लगी मिर्ची! चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को चालाकी से घेरा
कुलदीप लेटे, अय्यर ने लगाए ठुमके... चैम्पियन बन टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कटा गदर, VIDEO
एक बार फिर कुलदीप पर लाल-पीले हुए कप्तान रोहित... वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
शैंपेन की बोतल खुलते ही मंच से उतरे मोहम्मद शमी, रोजा विवाद के बीच जीता दिल, VIDEO