12 APR 2024
Credit: PTI, GETTY, IPL, BCCI
आईपीएल 2024 का मैच नंबर 25 मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में हुआ.
इस मैच में मुंबई की टीम को 197 रनों का टारगेट मिला, जिसे उसने 3 विकेट गंवाकर 15.3 ओवरों में चेज किया. मुंबई की लगातार दूसरी जीत रही.
वहीं इस मैच के दौरान विराट कोहली से वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद फैन्स ने गेंदबाजी करने की डिमांड कर दी. इस पर कोहली का रिएक्शन चर्चा में रहा.
जिस तरह इस मैच में बेंगलुरु के गेंदबाजों की धुनाई हुई तो वानखेड़े में क्रिकेट फैन्स डिमांड करने लगे कि कोहली को बॉलिंग दो. इसे लेकर नारेबाजी भी हुई.
हालांकि किंग कोहली ने कान पकड़कर खुद इशारों-इशारों में कह दिया कि वह गेंदबाजी नहीं करेंगे. कोहली ने आईपीएल में 2016 में आखिरी बार गेंदबाजी की थी.
कोहली ने अब तक आईपीएल में कुल 243 मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 4 विकेट हैं. वहीं कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 9 विकेट ले चुके हैं.
किंग कोहली ने वर्ल्ड कप में बांग्लादेश और फिर नीदरलैंड्स के खिलाफ गेंदबाजी की थी.
कोहली 11 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ महज 3 रन ही बना सके, लेकिन वो आईपीएल में फिलहाल ऑरेन्ज कैप होल्डर हैं.
कोहली के आईपीएल में फिलहाल सबसे ज्यादा 6 मैचों में 319 रन हैं.