कोलकाता रेप-मर्डर कांड के बाद इस बड़े टूर्नामेंट पर संकट, CM ममता से लगाई गुहार 

21 AUG 2024

Credit: Durand Cup, PTI

कोलकाता में मह‍िला डॉक्टर संग रेप-मर्डर मामले पर पूरे देश में आक्रोश है. 

देश भर के डॉक्टर इस मामले को लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं. 

वहीं इस पूरे मामले को लेकर ममता बनर्जी की सरकार भी व‍िपक्षी दलों के न‍िशाने पर है. 

इसी बीच अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है. 

कल्याण चौबे ने कोलकाता में डूरंड कप मैच बहाल करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है. 

मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच मैच 18 अगस्त को होना था, जो हिंसा की वजह से रद्द हो गया था. 

 डूरंड कप की बात की जाए तो इसकी शुरुआत 1888 में हुई  थी. जो दुनिया का चौथा सबसे पुराना टूर्नामेंट है. 

वहीं मोहन बागान और ईस्ट बंगाल की स्थापना क्रमश: 1889 और 1920 में हुई थी. जो भारत के सबसे पुराने फुटबॉल क्लबों में से एक हैं.