'कोहली की कप्तानी शानदार', इस ख‍िलाड़ी ने कसा रोहित पर तंज 

3 JAN 2024 

Credit: Getty, Social media

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है, वह आज (6 अक्टूबर) दक्ष‍िण अफ्रीका के ख‍िलाफ दूसरा टेस्ट खेलने उतरेगी. 

भारत को पहले टेस्ट मैच में अफ्रीकी टीम से पारी और 32 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. टीम इंडिया कभी भी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. 

इसी बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी को लेकर 1983 की ODI चैम्प‍ियन टीम के ओपनर क्रिस श्रीकांत का बयान आया है. 

श्रीकांत ने टिप्पणी की है कि भारत ने विराट कोहली की कप्तानी के 2-4 सालों दौरान टेस्ट क्रिकेट में ताकत दिखाई. 

वह बोले- उसके बाद टीम पुराने रिकॉर्ड के आधार पर ही कई ख‍िलाड़ियों पर भरोसा कर रही है. टेस्ट क्रिकेट में हमें जरूरत से ज्यादा महत्व दिया जाता है. 

मुझे लगता है कि जब विराट कोहली टीम के कप्तान थे, तब हम 2-3 साल के दौरान शानदार थे.  हमने इंग्लैंड में दबदबा बनाया, दक्षिण अफ्रीका में कड़ा संघर्ष किया, ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल की. 

वह यही नहीं रुके और कहा कि क्वाल‍िटी वाले खिलाड़ियों को वर्तमान में दरकिनार कर दिया गया है, टेस्ट टीम से बाहर बैठाया गया है. हमें आईसीसी रैंकिंग को भूलना होगा. हम हमेशा 1-2, 1-2 पर रहते हैं. 

दिग्गज ख‍िलाड़ी ने कहा कि टीम में कई ऐसे ख‍िलाड़ी हैं, ज‍िन्हें पर्याप्त मौके नहीं हैं, जैसे कुलदीप (यादव). 

वहीं श्रीकांत यह भी बोले टीम इंडिया वनडे में एक शानदार टीम है, चाहे वे कहीं भी खेलें. पर टी20 में हमारी टीम ओवररेटेड है.