भारतीय टीम की नई 'दीवार'... PAK के सामने चट्टान की तरह डटा रहा ये स्टार, VIDEO

14 SEP 2024

Credit: getty images/Sony

भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2024 में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है. शनिवार (14 सितंबर) को चीन के हुलुनबुइर में खेले गए मुकाबले में भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया.

भारत के इस शानदार जीत में गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने अपने प्रदर्शन से सबका का ध्यान खींचा और टीम की जीत में अहम योगदान दिया.

पाकिस्तान के ऊपर मिली इस जीत में कृष्ण बहादुर पाठक ने कई कामाल के गोल रोके, जिसने इस करीबी मैच में हार-जीत का अंतर पैदा किया

गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक के इस कमाल के प्रदर्शन को देखते हुए अब फैन्स इनकी तुलना पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश से करने लगे.

अपको बता दें कि पीआर श्रीजेश ने हाल ही में हुए पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद हॉकी से संन्यास का ऐलान किया था

पीआर श्रीजेश को भारतीय हॉकी टीम का दीवार कहा जाता था जो कि अब संन्यास लेने के बाद टीम का हिस्सा नही हैं.

टीम के युवा गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक के कमाल के प्रदर्शन को देखते हुए फैन्स कृष्ण बहादुर को हॉकी टीम की नई दीवार कह रहे हैं.

भारतीय हॉकी टीम की नई दीवार कहे जाने वाले कृष्ण बहादुर पाठक का जन्म 24 अप्रैल 1997 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था.

हॉकी टीम के युवा गोलकीपर कृष्णा बहादुर पाठक को 2023 में अर्जुन अवॉर्ड मिल चुका है.