भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है.
PIC: BCCIभारत की ओर से विकेटकीपर केएस भरत को डेब्यू करने का मौका मिला है.
भरत ने मौके को भुनाते हुए डेब्यू मुकाबले में शानदार विकेटकीपिंग सेे अपनी छाप छोड़ी.
केएस भरत ने जिस तरह मार्नस लाबुशेन को स्टंप आउट किया, उसे देख हर कोई हतप्रभ था.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन भी केएस भरत की स्टंपिंग से काफी चकित थे.
भरत की तारीफ करते हुए पेन ने एक ट्वीट के रिप्लाई में लिखा, 'Excellent Work.'
आपको बता दें कि भरत के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी अपना टेस्ट डेब्यू किया है.