9 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

टेस्ट डेब्यू के बाद इस भारतीय प्लेयर की भावुक तस्वीर, मैदान पर मां ने गले लगाया

Photo/Video: Social Media and BCCI

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है.

Photo/Video: Social Media and BCCI

दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है.

Photo/Video: Social Media and BCCI

मैच में सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर केएस भरत को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला है.

Photo/Video: Social Media and BCCI

सूर्यकुमार टेस्ट में डेब्यू करने वाले 304वें और केएस भरत 305वें भारतीय क्रिकेटर बने हैं.

Photo/Video: Social Media and BCCI

इसी दौरान मैदान से एक भावुक तस्वीर भी सामने आई है, जो काफी वायरल हो रही है

Photo/Video: Social Media and BCCI

टेस्ट डेब्यू के बाद 29 साल केएस भरत को मैदान पर ही उनकी मां ने गले लगा लिया

Photo/Video: Social Media and BCCI

भारत के लिए यह पल बेहद खास इसलिए भी है, क्योंकि यह उनका इंटरनेशनल डेब्यू भी है

Photo/Video: Social Media and BCCI

बतौर विकेटकीपर भरत को ऋषभ पंत की जगह मिली, पंत कार एक्सीडेंट के बाद चोटिल हैं

Photo/Video: Social Media and BCCI

स्क्वॉड में ईशान किशन भी हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने भरत पर भरोसा जताया है