आईपीएल से कई नए क्रिकेटरों की किस्मत रातोंरात बदल चुकी है.
अब ऐसा ही कुछ हो रहा है मध्यप्रदेश के रीवा के रहने वाले कुलदीप सेन के साथ.
Pic credit: 150kuldeepकुलदीप सेन वर्तमान में रणजी खेल रहे हैं.
Pic credit: 150kuldeepदरअसल कुलदीप सेन को राजस्थान रॉयल टीम ने बेस प्राइस 20 लाख में खरीदकर अपने ग्रुप में शामिल किया है.
Pic credit: 150kuldeepकुलदीप के पिता की हेयर सैलून की छोटी सी दुकान है और उसी से वह परिवार का खर्च चलाते हैं.
Pic credit: 150kuldeepउनके पिता की आर्थिक आमदनी इतनी अच्छी नहीं थी कि वह कुलदीप को क्रिकेट की महंगी किट दिला सकें.
Pic credit: 150kuldeepऐसे में कुलदीप के टैलेंट को देखते हुए रीवा क्रिकेट एसोसिएशन ने ट्रेनिंग देना शुरू किया.
Pic credit: 150kuldeepएकेडमी में उनकी फीस भी माफ कर दी और कोच एरिल एंथोनी ने गेंदबाजी की गुर सिखाए.
Pic credit: 150kuldeep