भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों एशिया कप में धमाल मचा रही है. टीम ने फाइनल में भी एंट्री कर ली है.
इस एशिया कप में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने धमाल मचा रखा है. उन्होंने 3 मैचों में 9 विकेट लिए हैं.
कुलदीप पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से दूर थे. मगर वापसी में उनका धमाल प्रदर्शन देख फैन्स खुश हो गए हैं.
सोशल मीडिया पर कुलदीप की तस्वीरें फिर से वायरल होने लगीं, जिसमें वो बागेश्वरधाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के साथ दिख रहे हैं.
जुलाई में बागेश्वरधाम की तरफ से कुलदीप की यही तस्वीरें शेयर की गई थीं. फैन्स कह रहे हैं कि कुलदीप पर कृपा हो गई है.
अन्य यूजर ने लिखा- बाबा बागेश्वर के आशीर्वाद से ही कुलदीप ने पाकिस्तान को सबक सिखाया और 5 विकेट लिए.
बता दें कि कुलदीप के बाद युजवेंद्र चहल भी बागेश्वर धाम की शरण में गए थे. हालांकि उनका एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए चयन नहीं हुआ.